स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने इलाज से पहले सरकार से मांगी सड़क, अस्पताल और स्कूल
देहरादून। दून अस्पताल में इलाज करा रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को मिलने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के इलाज को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को उचित इलाज दिया जाए। हालांकि मुख्यमंत्री के पहुंचते ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जोश के साथ मुख्यमंत्री का आभार जताया और एक पत्र सौंपते हुए कहा कि सीएम साहब मेरे इलाज से ज्यादा मेरे क्षेत्र में अच्छे अस्पताल, स्कूल और सड़क की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भरोसा दिया कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून अस्पताल, देहरादून में उपचार हेतु भर्ती उत्तरकाशी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल का हाल चाल जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को उचित इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग की है। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को उचित इलाज के लिए गत दिवस देहरादून रेफर किया गया।