उत्तरकाशी के चार शिक्षक “देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025” से सम्मानित

देहरादून। एमआईईटी कुमाऊं यूनिवर्सिटी और अमर उजाला के द्वारा पूरे प्रदेश के चयनित साइंटिस्ट और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रदेश भर के प्ररम्भिक, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 40 शिक्षकों को चयन समिति के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर चयनित कर पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में उत्तरकाशी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भकड़ा के डॉ संजीव डोभाल, राजकीय इंटर कॉलेज कँवा एट हाली के डॉ राजेश जोशी, पी एम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठड़ियार के विजय राणा और राजकीय इंटर कालेज खालसी के रविंदर शाह को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री माननीय धन सिंह रावत ने देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता एवार्ड 2025 से नवाज़ा। यह पुरस्कार इन शिक्षकों को इनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये नवाचर, पाठ्य सहगामी क्रिया कालापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और समाज के लिए किये गये विभिन्न कार्यों के लिए दिया गया। पुरस्कार देते हुए एम आई ई टी कुमाऊ हल्द्वानी के कैंपस में आयोजित सम्मान समारोह में धन सिंह रावत जी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी अच्छा कार्य हो रहा है इसको समाज तक ले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने माध्यमिक व उच्च शिक्षा में हो रहे नवीन् बदलाव और कार्यक्रमों की भी चर्चा की तथा साथ ही आगामी योजनाओं की भी चर्चा की। इस कार्यक्रम में एम आई ई टी कुमाऊ युनिवर्सिटी के कुलपति, निदेशक , अमर उजाला की ओर से राज्य प्रमुख और कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।