
देहरादून। वसन्तविहार थाना क्षेत्र में 2021 में दर्ज जमीन फर्जीवाड़े के मुकदमे में पूर्व फौजी को पुलिस की चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है। पूर्व फौजी कैलाशचन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने पुलिस को फर्जी कहानी बताकर उनको मुकदमे में फंसाया था। लेकिन अब पुलिस जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत न मिलने पर फाइनल चार्जशीट में क्लीनचिट मिल गई है।
जानकारी के अनुसार वसन्तविहार थाने में कृष्ण बल्लभ धूलिया ने 2021 में जमीन फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में धूलिया ने कैलाशचन्द्र घिल्डियाल, छोटे लाल, इम्तियाज आदि पर विवादित जमीन बेचने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो कैलाशचन्द्र घिल्डियाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। इस सम्बंध में पुलिस ने फाइनल जांच रिपोर्ट यानी चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई। कैलाशचन्द घिल्डियाल ने बताया कि फाइनल चार्जशीट में उनको क्लीन चिट मिल गई है। उन्होंने कहा कि उनको रिश्तेदारों ने बेवजह फंसाया है।