उत्तराखंड में भर्ती घोटाले में पूर्व सचिव संतोष बड़ोनी सस्पेंड, अब इन पर हो सकती कार्रवाई
देहरादून। आखिर जिसका लम्बे समय से इंतजार था, वही हुआ। सोशल मीडिया में उठे सवाल के बाद सरकार ने देर रात यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव को सस्पेंड कर दिया है।इस मामले में अब एसटीएफ की जांच में कुछ पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। उधर, आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी देहरादून पहुंच सकती है। इसके बाद इस विधानसभा भर्ती घोटाले मामले में भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार ने पेपर लीक प्रकरण में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को देर रात सस्पेंड कर दिया है । यह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की एक और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे नौकरी बेचने वालों के बीच सख्त संदेश गया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पिछले कुछ दिनों से बड़े घपले-घोटाले सामने आए हैं। इस मामले में आयोग की स्नातक स्तर परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एसटीएफ कर रही है। अब तक 31 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। लेकिन आयोग अभी तक बचता नजर आ रहा था। लेकिन एसटीएफ की कार्रवाई से पहले सरकार ने आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को सस्पेंड कर बड़ा संदेश दिया है। सरकार की इस कार्रवाई के बाद आयोग और इससे जुड़े कुछ और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।