देहरादून। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के विकासखंड भटवाड़ी अंतर्गत ग्राम कुज्जन व जखोल, गोरशाली में भारी बारिश के कारण हुए भूकटाव व भूस्खलन से हुए नुकसान व आपदा राहत बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कुज्जन गांव मे हो रहे भूधंसाव पर ग्रामीणों को अश्वस्त किया कि वे जिलाधिकारी से भूगर्भीय अध्ययन की रिपोर्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर गांव के विस्थापन व पुनर्वास की मांग रखेंगे। जखोल, गोरशाली, द्वारी, पाही समेत अन्य गाँवों मे लोगों के खेत खलियान व कृषि भूमि अतिवृष्टि की भेंट चढ़े है। जिस पर पूर्व विधायक ने तात्कालिक सुरक्षात्मक कार्य व आहेतुक धनराशि के लिए जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को अस्वस्त किया कि संकट की घड़ी मे वे हर समय उनके साथ है और उनके हक की लड़ाई मे तत्परता से खड़े है।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रमुख धर्म सिंह नेगी, पूर्व प्रधान राघवानंद शास्त्री, सुदर्शन चौहान, विपिन राणा, ग्राम प्रधान कुज्जन महेश पंवार, महेन्द्र पोखरियाल, पूर्व प्रधान अनिल रावत, सुदेश रावत, सुनील रावत, महेन्द्र राणा, विपिन राणा, लोकमणि रतूड़ी, मानेंद्र भंडारी, उपेंद्र रावत, सतेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।