देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री डॉ विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती की हत्या कर डाली। युवती पुलकित के वनतरा रिसोर्ट में रेसेप्सनिस्ट के पद पर कार्य करती थी। आरोप है कि पुलकित ने मैनेजर और एक अन्य युवक के साथ मिलकर युवती को गलत कार्य करने का दवाव डाला। युवती ने मना किया तो तीनों ने युवती का अपहरण कर रास्ते मे हत्या कर डाली। युवती का शव आरोपियों ने चीला नहर में फेंक दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताते हुए घटना की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। जबकि आरोपी के रिसोर्ट पर डोजर चलाकर ध्वस्त किया है। इधर, घटना के छह दिन बाद पुलिस ने युवती की लाश चीला नहर से बरामद की है। लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ऋषिकेश से लगे यमकेश्वर इलाके में भाजपा नेता और पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्य के बेटे का वनतरा रिसोर्ट है। यहां श्रीकोट श्रीनगर निवासी युवती अंकिता भंडारी बतौर रेसेप्सनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। पुलिस के अनुसार छह दिन यानी 18 सितंबर को रिसोर्ट मालिक पुलकित ने अपने मैनेजर अंकित और भाष्कर के साथ अंकिता को रिसोर्ट से बाहर ले गए। वापसी पर अंकिता उनके साथ नहीं थी। अगले दिन आरोपी पुलकित ने राजस्व पटवारी के यहां गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप है कि पटवारी भी गुमशुदगी दर्ज होते ही अचानक छुट्टी चला गया। इसके बाद मामला सोशल मीडिया में उछला तो अंकिता की बरामदगी को लेकर लोग मुखर हुए।मामले राजनीति रूप लिया तो सरकार ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच पुलिस को दी। पुलिस ने भी आरोपी और उसके साथियों की 24 घण्टे में गिरफ्तारी कर पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया। हालांकि पुलिस पर भी पुलकित और उसके पिता को शुरुआत में बचाने के आरोप लगे। लेकिन मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर पुलिस ने किसी तरह की हीलाहवाली करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब मामले में मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा निर्णय लेते हुए अवैध रूप से बने रिसोर्ट को ध्वस्त करने के आदेश दिए। इस पर देर रात से रिसोर्ट ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है। आज सुबह पुलिस आउट एसडीआरएफ ने चीला नहर से लापता अंकिता की लाश भी बरामद की गई। अब मामले में लोग आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना ने लोगों को उत्तराखंड में गांव गांव बने रिसोर्ट और उनमें चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर चिंता सताने लगी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के सभी रिसोर्ट के जांच के आदेश दे दिए हैं।