Uttarakhandउत्तराखंडदुःखदशहीद को नमन
देश की रक्षा करते हुए देवभूमि का लाल मेजर प्रणय नेगी शहीद, शोक की लहर

देहरादून। उत्तराखंड के डोईवाला निवासी मेजर प्रणय नेगी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। इस दुःखद समाचार से समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर है। शहीद मेजर नेगी का पार्थिव शरीर डोईवाला लाया जाएगा। इसके बाद आवास में अंतिम विदाई दी जाएगी। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर नेगी के शहीद होने की खबर पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल पेज पर लिखा कि “माँ भारती की रक्षा करते हुए डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला निवासी मेजर प्रणय नेगी जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। देश की आन, बान और शान की रक्षा हेतु दिया गया आपका सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजलि !