उत्तराखंड में जुटेंगे देशभर के किसान, चौधरी भोपाल सिंह को सौंपी प्रदेश की कमान
देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार में देशभर के किसान नेता जुटेंगे। आज भारतीय किसान यूनियन ने इसका एलान किया है। इसके लिए यूनियन ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी राज्य आंदोलनकारी चौधरी भोपाल सिंह को सौंपी गई।
भारतीय किसान यूनियन ने हरिद्वार मे किसान नेता ऋषिपाल अम्बावता के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सर्वसमत्ति से किसान नेता भूपाल सिंह चौधरी को चुना गया वहीं हरिद्वार जिलाध्यक्ष के तौर पर चौधरी सागर सिंह को चुना गया साथ ही गोल्डी चौधरी को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आपको बता दें कि किसानों के बडे संघठन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता नें जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 जून से 12 जून तक तीन दिवसीय का महासम्मेलन हरिद्वार में होने जा रहा है जिसमे देश के सभी राज्यों के किसान यहाँ जुटेंगे.
पहली बाऱ पहाड़ के बेटे को मिली उत्तराखंड किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहली बाऱ श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले भूपाल सिंह चौधरी को भारतीय किसान यूनियन नें उत्तराखंड में अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस मौके पर चौधरी भूपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड, जोशीमठ आपदा पीड़ितों को न्याय की माँग , उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जाँच न होना इन सारे मामलो में तानाशाह सरकार की वजह से न्याय नहीं मिल पाया है. भूपाल सिंह चौधरी नें कहा कि भारतीय किसान यूनियन अब उत्तराखंड के इन बडे मुद्दों को देश के पटल तक लेकर जायेगा और न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।