आपदाउत्तराखंडचिंताजनक

आंखों देखी….पलक झपकते ही डेढ़ सौ मीटर एवलांच के नीचे आ गए एडवांस कोर्स के 45 प्रशिक्षु और प्रशिक्षक

देहरादून। डोकराणी बामक ग्लेशियर की चपेट में आये 14 लोगों को सेना ने रेस्क्यू कर मातली हेलीपैड पर पहुंचा दिया है। ये सभी बेस, एडवांस कैम्प के आसपास ग्लेशियर आने से कुछ में मौत के मुंह मे आने से बच गए थे। ग्लेशियर (एवलांच) के नीचे दबे एडवांस कोर्स के प्रशिक्षु और प्रशिक्षकों को लेकर इन लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे करीब द्रौपदी का डांडा समिट कर वापसी के दौरान हादसा हुआ है। सभी लोग एक रोप यानी रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे। इस दौरान पांच से 10 सेंकेड में बर्फ (ग्लेशियर) का डेढ़ से दो सौ मीटर हिस्सा टूटकर सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों के ऊपर आ गया। इस दौरान कुछ को प्रशिक्षकों ने जान जोखिम में डालकर बचा लिया। लेकिन जिनके ऊपर बड़ा हिस्सा गिरा, उनको बचाना असंभव था। अब करीब 27 लोग मिसिंग चल रहे हैं। यह जिंदा होंगे या किस हाल में होंगे, रेस्क्यू पूरा होने के बाद पता चल पाएगा। मातली हेलीपैड पर रेस्क्यू कर लाये गए लोगों में शामिल एक सदस्य ने आंखों देखी कुछ इस तरह बयां की है। देखिए पूरा वीडियो….

इनको सुरक्षित बचा लाये रेस्क्यू टीम

डोकराणी बामक ग्लेशियर में बचाव कार्य भोर के साथ शुरू हो गया है। अभी तक निम्न व्यक्तियों को बचा लिया गया है। उन्हें चिकित्सकों की देखभाल के लिए मतली लाया गया है। जहां सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। देखिए पूरी सूची-
1. श्री अनिल किमारो
2. श्री दीप ठक्कर
3. श्री सुनील लालवानी
4. श्री आकाश सराफी
5. श्री रोहित भट्ट
6. श्री सूरज सिंह
7. सुश्री रेखा अग्निहोत्री
8. सुश्री बबीता
9. श्री राकेश
10. श्री मनीष कुमार अग्रवाल
11. श्री अंकुश शर्मा
12. श्री कंचन सिंह
13. श्री अंकित कंडियाल
14. श्री प्रदीप कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button