उत्तराखंडकाम की तारीफस्वास्थ्य

उत्तरकाशी में 18 को मेडिकल कैम्प में जुटेंगे देहरादून के विशेषज्ञ, इन बीमारियों का मिलेगा इलाज आयंर परामर्श

देहरादून। चारधाम अस्पताल के तत्वावधान में 18 दिसम्बर को उत्तरकाशी में मेडिकल जांच शिविर आयोजित हो रहा है। इस मेडिकल जांच शिविर में देहरादून के नामी विशेषज्ञ भाग लेंगे। जिला अस्पताल में लगने वाले शिविर में निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। इधर, उत्तरकाशी में चारधाम अस्पताल की तरफ से लगने वाले निशुल्क कैम्प को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वीडियो संदेश जारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैम्प का लाभ उठाने को कहा है।

चार धाम अस्पताल देहरादून के एमडी डॉ केपी जोशी द्वारा हर साल उत्तरकाशी में निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जाता है। लेकिन कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से मेडिकल कैम्प जिला चिकित्सालय में नही लगा पाया। पिछले वर्ष पिलंग, सिल्ला, कवां, आदि इलाकों में कैम्प लगाया गया। डॉ केपी जोशी ने बताया कि इस बार फिर से 18 दिसंबर को एक स्वास्थ्य कैम्प जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लगाया जाएगा।जिसमें स्किन स्पेसलिस्ट, फिजिसियन, दंत रोग विसेसज्ञ,  न्यूरोलॉजिस्ट,  सर्जन, नेफ्रोलॉजिस्ट, गेनोकॉलोगिस्ट, हड्डी रोग विसेसज्ञ, साइकोलॉजिस्ट फिजिशियन, गाइनोकोलोजिस्ट, आर्थोपेडिक सर्जन, गैस्ट्रोलॉजिस्ट, इंडोस्कोपिक सुविधा सहित पीडियाट्रिसिन, ईएनटी, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ नवनीत जैन कैंसर व जनरल सर्जन डॉ जेएन नौटियाल आयुर्वेद स्पेशलिस्ट, इस दौरान डायरेक्टर इंडस्ट्री सुधीरचंद नौटियाल भी 18 व 19 दिसम्बर को उपलब्ध होंगे। शिविर में नए युवा स्टार्टअप ख़ुद का बिज़नेस शुरू करने वाले युवा उनसे मार्गदर्शन ले सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button