उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर में 142 मरीजों की जांच
देहरादून। श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल एवं संजुल मेमोरियल न्यूरोकेयर एंड मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अस्पताल देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में आज नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में करीब 142 मरीजों का परीक्षण किया गया।
इस दौरान संजुल मेमोरियल न्यूरोकेयर एंड मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ सौरभ गुप्ता ने बताया कि शिविर में 142 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श और औषधि वितरण किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के महन्त जयेन्द्र पुरी द्वारा देहरादून से आये डाॅ विनय दुबे (Physiotherapy) , रोहित जौहरी,आकाश, नितिन कुमार, पारुल अरोड़ा, तथा आशीष गुप्ता को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 142 मरीजों का परीक्षण और जांच की गयी। शिविर में मरीजों की बीपी, शुगर , मस्तिस्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित सभी समस्याओं का इलाज कर दवाइयों का वितरण किया गया। अभी तक श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल द्वारा उत्तरकाशी की जनता के सेवार्थ मैक्स, सिनर्जी तथा कैलाश अस्पताल के साथ मिलकर 8 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है। आज के इस शिविर में श्री विश्वनाथ सेवा मंडल सदस्य मनोज भंडारी, मोहन डबराल, शकुंतला गुसाईं, उषा जोशी, रामा डोभाल, शशि नौटियाल जी आदि उपस्थित रहे।