Uttarakhandअपराधउत्तराखंडगाज गिरी

एनकाउंटर….ऊधमसिंहनगर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों की पैर में लगी गोली

देहरादून। ऊधमसिंहनगर पुलिस पर मंगलवार सुबह दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करी समेत आपराधिक घटनाओं में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश सभी थानों को दिए हैं। इसी कड़ी में आज सुबह थाना नानकमत्ता के ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौडी में चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा पीछा कर रही पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस टीम के जवाबी फायर में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश की तलाशी में 260 ग्राम अवैध स्मैक व नकदी बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्त का नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व0 गुरदीप सिंह उर्फ बिल्लू निवासी गिद्धौर नानकमत्ता है ।गिरफ्तार अभियुक्त थाना नानकमत्ता से स्मैक तस्करी के दो अभियोगों में पहले से वांछित चल रहा था। इधर,  कोतवाली सितारगंज पर पंजीकृत एफ०आई०आर० न0-49/2025 धारा 309(4)/109(1) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त विकास पाल द्वारा पुलिस चैकिंग के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद तथा उक्त घटना से सम्बन्धित लूटा गया मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड तथा 1100/-रू0 की नगदी बरामद किया गया। एसएसपी मिश्रा ने कहा कि जिले में बदमाशों की जगह सिर्फ जेल है। एसएसपी घायल बदमाशों से पूछताछ करने अस्पताल पहुंचे। जहां बदमाशों ने हाथ जोड़कर माफ करने की अपील की गई। एसएसपी ने दोनों बदमाशों की विस्तृत कुंडली खंगालने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button