उत्तराखंड में बिजली के दाम कल से करीब साढ़े नौ फीसद महंगे, पढ़िए….कितने यूनिट अब आएगा बिजली का बिल
देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने वर्ष 2023-24 के लिए बिजली दरों में 9.64 की बढ़ोतरी की है। यानी कल एक अप्रैल से उत्तराखंड में बिजली करीब साढ़े नौ फीसद महंगी होगी। हालांकि आयोग ने इस बार भी यूपीसीएल के प्रस्ताव को ठुकराते हुए बीपीएल उपभोक्ताओं के बिल में सिर्फ 10 पैसा इजाफा करने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने कल यानी गुरुवार को राज्य में वर्ष 2022-23 के लिए बिजली दामों की टैरिफ जारी की। आयोग ने यूपीसीएल के 17 फीसद बढ़ोतरी के प्रस्ताव को दरकिनार कर जन सुनवाई एवं महंगाई को देखते हुए सिर्फ बिलों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। हालांकि आयोग के निर्णय से सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को महंगी बिजली दरों से जूझना पड़ेगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन के अनुसार ऊर्जा निगम ने आयोग के समक्ष करीब 1507.13 करोड़ के राजस्व अंतर की भरपाई की मांग की थी। यह करीब बिजली की दरों में 16.96 प्रतिशत तक की वृद्धि थी। लेकिन आयोग ने यूपीसीएल के प्रस्ताव को संशोधित करने को कहा और सिर्फ 870.85 करोड़ के राजस्व अंतर को ही मंजूरी दी। इससे बिजली दरों में 2023-24 में 9.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे इस बार भी राज्य के बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली की मार पड़ेगी।
कैटेगरी -2022- 2023 -अप्रैल
100 यूनिट, 2.90,-3.15
100-200, 4.20, 4.60
200-400, 5.80, 6.30
400 से ऊपर 6.55, 6.95
कॉमर्शियल 5.90, 6.70
एलटी उद्योग 4.50, 5.15
एचटी उद्योग 4.80, 5.50
(दर रुपये प्रति यूनिट)