अपराधउत्तराखंडपुलिस

रायपुर पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर पकड़ा पर्स लुटेरा, वारदात को ऐसे दिया अंजाम

देहरादून। रायपुर पुलिस ने महिला से पर्स लूटने वाले लुटेरे को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास लूटा हुआ पर्स भी बरामद कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस को अपराधियों पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रायपुर थाने में 9 नवम्बर को थाना रायपुर पर वादिनी शबाना अहमद पत्नी इंतजार निवासी एचआईजी 31 एमडीडीए कॉलोनी देहरादून ने थाना आकर तहरीर दी कि एमडीडीए चौक के पास अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी के हाथ से पर्स लूट कर मौके से भाग गए। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 496 /22 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गई एवं अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल दो टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई

थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश में क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी की दिशा निर्देशन में टीम गठित करते हुए घटनास्थल के पास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जैन प्लॉट मैं पकड़ा। नाम पता पूछने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोनू उर्फ बागी पुत्र जयप्रकाश निवासी बानी बिहार रायपुर पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर घटना में वादिनी का लूटा हुआ पर्स बरामद हुई अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button