दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत में भूकंप से डोली धरती, लोगों में दहशत
देहरादून। मंगलवार को उत्तर भारत के साथ दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आये। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।
आज पौने दो बजे के करीब भूकंप से धरती डोल गई। इससे भीषण गर्मी से बेहाल लोग घरों से बाहर निकले। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके पूंछ में काफी तेज झटके महसूस किए गए।उत्तर-भारत के कई इलाकों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आईएमडी ने भी भूकंप के झटके आने की पुष्टि की है।