नशे की रोकथाम, ट्रैफिक मैनजेमेंट और महिला सुरक्षा हैं नए कप्तान की प्राथमिकता, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान नए कप्तान ने महिला सुरक्षा, नशे की रोकथाम और सुचारू यातायात प्रबंधन को अपनी प्राथमिकता बताया। इस दौरान अधीनस्थों से साफ कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निदान और अपराधियों से सख्ती से निपटने का संकल्प ले लें। अन्यथा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, आईपीएस मिलने के बाद पहली बार एसपी के रूप में अमित श्रीवास्तव ने उत्तरकाशी कप्तान की जिम्मेदारी संभाल ली है।।
पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ की गोष्टी की गयी। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को पीड़ितो की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने, चौकी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी प्रत्येक पीड़ित की बातों, समस्याओं को संयमित होकर ठीक ढंग से सुने तथा उसमें शीघ्र से शीघ्र वैधानिक कार्रवाई करने का प्रयास करें। कहा कि प्रत्येक पीड़ित को इस बात का अहसास दिलाया जाए कि पुलिस द्वारा उसकी समस्या का संज्ञान लेकर उसके समाधान हेतु अपना प्रयास किया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत अटैच करते हुए उसे आर्थिक रूप से भी हानि पहुंचाई जाए। सभी थाना प्रभारी महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम पर विशेष फोकस करें। इस तरह की आपराधिक घटनाओं से लोगों के मध्य एक भय का माहौल बनता है तथा समाज मे इसका नकारात्मक असर पड़ता है। किसी भी प्रकार का महिला सम्बन्धी अपराध होने पर उसको तत्काल दर्ज किया जाए।साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका समयबद्ध अनावरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्य मार्गो व चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, जिससे जन सामान्य को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।यातायात के सुचारू संचालन हेतु सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस की विजिबिलिटी को भी बढ़ाया जाए। जघन्य अपराधों का त्वरित अनावरण तथा विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। महिला संबंधी अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विवेचनाओं के निस्तारण में अनावश्यक विलंब पर संबंधित विवेचनाधिकारी के साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी। सभी क्षेत्राधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल में ओआर लेकर विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
नवनियुक्त एसपी उत्तरकाशी ने संभाली जिम्मेदारी
जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, अमित श्रीवास्तव द्वारा पुलिस की कमान संभालने के उपरांत पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गयी, जिसमें उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों से जनपद में कानून, सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था का फीडबैक लिया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश देते हुये बताया गया कि पुलिस फोर्स एक अनुशासित बल है, हम सभी को अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपनी ड्यूटी को निभाना है, हमें अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करना है, यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना सर्वसम्बन्धित को तत्काल देने, थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने, आमजन से सभ्य व्यवहार करने के साथ ही अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।