आपदाउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

नेपाल से भारत पहुंचायी जा रही थी नशे की खेफ, एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर दबोचा विदेशी तस्कर

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नेपाल से भारत लाई जा रही नशे की बड़ी खेफ पकड़ी है। अंतराष्ट्रीय बॉर्डर टनकपुर में एसटीएफ ने एक नेपाली मूल के तस्कर को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में लम्बे समय से चरस तस्करी के धंधे में लिप्त बताया जा रहा है। एसटीएफ आरोपी नेपाली मूल के तस्कर से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमारके दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड एसटीएफ लगातार ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्सुमित पांडे के द्वारा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित राज्य स्तरीय ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) , एसटीएफ कुमाऊं यूनिट व कोतवाली टनकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर आज थाना टनकपुर, जनपद चंपावत क्षेत्र से एक नेपाली ड्रग्स तस्कर अमर सिंह ठगुन्ना उर्फ धन सिंह पुत्र करन सिंह ठगुन्ना, निवासी मुसेटी जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 3 किलोग्राम चरस बरामद की गई ।पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि कि वह बरामद चरस को अपनी पीठ मे बांधकर ट्यूब के सहारे शारदा नदी पार कर बॉर्डर के इस पार पहुंचा था। पूर्व में भी वह इसी तरीके से कई बार नेपाल से भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है ।एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी महेंद्र गिरी आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नवंबर माह में एसटीएफ की ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चौथी बड़ी कार्रवाई है। अभी 2 दिन पहले ही एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे किच्छा थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को पकड़ा था। भारत नेपाल बॉर्डर से भी ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं एसटीएफ को मिल रही थी, जिस पर एक टीम का गठन कर भारत नेपाल बॉर्डर पर लगाया गया था। आज टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को व्यवसायिक मात्रा में चरस के साथ बॉर्डर पर पकड़ा है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर जनपद चंपावत में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अब नेपाली नागरिक के भारत में रहने वाले चरस तस्करी में शामिल सदस्यों को चिन्हित कर रही हैं। उनके विरुद्ध भी ठोस कार्यवाही किए जाने की तैयारी है। इस तरह से एसटीएफ द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध उत्तराखंड एसटीएफ लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button