दून उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक संपन्न, व्यापारी हितों पर तेज़ी से आगे बढ़ने का संकल्प

देहरादून। दून उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई, जिसमें पूर्व में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यसमिति में पारित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए यह तय किया गया कि व्यापारी हितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्यों को तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि दून उद्योग व्यापार मंडल सदैव से व्यापारी हितों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाता आया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यसमिति में उठाए गए मुद्दों पर प्रशासन, शासन और सरकार से संवाद कर समाधान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मंडल वर्ष 1972 से निरंतर देहरादून के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है और आज इससे जुड़ी 209 व्यापारी इकाइयां मजबूती से साथ खड़ी हैं।
इस अवसर पर मंडल के संरक्षक अनिल गोयल ने भी स्पष्ट किया कि वे पिछले 40 वर्षों से दून उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े रहे हैं और देहरादून में किसी अन्य व्यापारी संगठन से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी सहमति के बिना उनके नाम और फोटो का उपयोग अपने बैनरों और निमंत्रण पत्रों में कर रहे हैं, जो पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने ऐसे संगठनों को चेतावनी दी कि वे उनके नाम और पहचान का दुरुपयोग न करें। गोयल ने कहा, “मैं दून उद्योग व्यापार मंडल का ही सिपाही था, सिपाही हूं और सिपाही रहूंगा।” उन्होंने मंडल की भूमिका को ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संगठन देहरादून में व्यापारियों की समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक बिना किसी निजी स्वार्थ के पहुंचाता है। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एकमत से तय किया कि व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा।
