उत्तराखंडकाम की तारीफसामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी में स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने की 200 लोगों की जांच, इन बीमारियों की रोकथाम को दिया परामर्श

देहरादून। उत्तरकाशी में सामाजिक संस्था अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस दौरान देहरादून के नामी अस्पताल से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिविर में पहुंचे लोगों की जांच कर जरूरी परामर्श दिया। शिविर में करीब 200 लोगों की जांच और परामर्श दिया गया। शिविर में पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने एसोसिएशन की पहल की तारीफ की। कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर किए जाने से आम लोगों को लाभ मिलेगा।

जनपद में लम्बे समय से अनघा माउंटेन एसोसिएशन सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में जिम्मेदारी निभा रही है। एसोसिएशन ने आज देहरादून के नामी अस्पताल से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, नसों की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही शिविर में पहुंचे लोगों ने डॉक्टरों को अपनी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के संयोजक अजय पूरी और मालगुजार शैलेंद्र नौटियाल ने बताया कि शिविर में करीब 200 लोगों ने जांच और परामर्श लिया। इस दौरान डॉक्टरों ने मरीजों को कुछ दवा भी बांटी गई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आनंदित बनर्जी, ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ सुखबीर सिंह, हड्डी रोग डॉ प्रवीण, डॉ नवीन आदि ने शिविर में मरीजों की जांच और परामर्श दिया। शिविर में एसडीएम चतर सिंह, सीएमओ डॉ कुलदीप राणा, सीएमएस डॉ बीएस रावत, डॉ प्रेम पोखरियाल, एसोसिएशन के प्रताप सिंह बिष्ट संघर्ष, समेत अन्य मौजूद रहे। शिविर के समापन पर एसोसिएशन ने सभी डॉक्टरों और स्टाफ को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button