उत्तराखंडप्रतिभा को सलाम

उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों के बीच 35 किमी बाइक चलाकर पहुंचे डीएम, सोशल मीडिया पर तारीफ

देहरादून। उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के डीएम डॉ आशीष चौहान एक बार फिर अपनी अलग कार्यशैली से चर्चाओं में है। यमकेश्वर के मोहनचट्टी में आपदा की खबर पर जब डीएम पौड़ी से रवाना हुए तो सड़क कई जगह बंद थी। कुछ किमी पैदल चलने के बाद डीएम ने एक स्थानीय व्यक्ति से बाइक मांगी और फिर अपने सुरक्षा कर्मी को पीछे बिठाकर करीब 35 किमी बाइक चलाकर आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचे। इसकी जानकारी लोगों को लगी तो सोशल मीडिया में खूब चर्चाएं होने लगी।

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर तहसील की मोहन चट्टी के निकट एक रिसोर्ट आपदा की चपेट में आ गया। इस रिसोर्ट में कुछ पर्यटकों के हताहत होने की सूचना मिली तो डीएम आशीष चौहान व्यासघाट के रास्ते घटनास्थल को रवाना हुए। किन्तु व्यासघाट से मोहन चट्टी के मार्ग के खुलने की संभावनाओं को न देखते हुए उन्होंने वाया सतपुली-गुमखाल घटना स्थल पर पंहुचने का फैसला लिया। लेकिन व्यासघाट-सतपुली मार्ग भी जगह जगह चौपहिया वाहनों के लिए अवरुद्ध था। इस पर मार्ग खुलने का इंतजार छोड़ युवा डीएम डॉ आशीष किसी से बाइक मांगकर स्वयं बाइक में अपने सुरक्षा कर्मी को पीछे बिठाकर सतपुली को ओर रवाना हुए। करीब 35 किमी बाइक चला कर डीएम सतपुली पंहुचे। इसके बाद आखिरकार घटनास्थल को रवाना हुए। डीएम की इस कार्यशैली की सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच खूब चर्चाएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button