Uttarakhandउत्तराखंडनई जिम्मेदारीपीएम से अनुरोधमददगार

सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को सेना निकालेगी, हरक्यूलिस की मदद से दिल्ली से मंगाई आधुनिक मशीन

देहरादून। उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू अब सेना को सौंप दिया है। पीएमओ की तरफ से आज इसके आदेश हो गए हैं। अब दिल्ली से सेना की अति आधुनिक ऑगर मशीन हरक्यूलिस विमान से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी तक पहुंचाई जाएगी। जहां से सड़क मार्ग से मशीन हादसे वाले स्थान तक पहुंचेगी। इधर, बुधवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियों ने सुरंग में रेस्क्यू कार्य जारी रखा हुआ है।

चारधाम ऑल वेदर प्रोजेक्ट की सिलक्यारा सुरंग में दीपावली की सुबह लूज यानी सुरंग का मलबा गिरने से काम कर रहे 40 मजदूर फंसे हुए हैं। बुधवार को मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से काम चल रहा था, जो अचानक खराब हो गई। इससे रेस्क्यू कार्य कुछ देर प्रभावित हो गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने रेस्क्यू कार्य में केंद्र की मदद मांगी। सरकार के अनुरोध पर पीएमओ ने सेना को रेस्क्यू कार्य में शामिल होने के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि सेना को रेस्क्यू कार्य की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब सेना की अतिआधुनिक ऑगर मशीन भी हरक्यूलिस विमान से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी तक पहुंचाई जा रही है। जहां से मशीन को हादसे वाले स्थान तक ले जाया जाएगा। इसके बाद उम्मीद है कि तेजी से रेस्क्यू कार्य होने से फंसे हुए मजदूर जल्द बाहर निकल जाएंगे। इधर, मशीन के पहुंचने तक रेस्क्यू के दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं। बहरहाल 4 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button