धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड धोखाधड़ी मामला में 50 हजार का ईनामी आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

देहरादून। धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा हरिद्वार में आरडी और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर की गई लाखों की आर्थिक धोखाधड़ी मामले में उत्तराखण्ड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आर्थिक अपराध शाखा सीआईडी (EOW) ने ₹50,000 के ईनामी और लगभग सात वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
मामले में थाना कोतवाली ज्वालापुर में वर्ष 2018 में मु.अ.सं. 164/2018, धारा 406/420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना सीआईडी सेक्टर देहरादून की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ था कि कंपनी के संचालकों—अनिल कुमार तिवारी (मैनेजिंग डायरेक्टर) और देवेंद्र प्रकाश तिवारी (सीओओ) ने स्थानीय नागरिकों से आर.डी. व फिक्स डिपॉजिट योजनाओं में धन निवेश के नाम पर विभिन्न बांड/सर्टिफिकेट जारी किए और लगभग ₹12 लाख 26 हजार 800 की ठगी की।जांच के आधार पर दोनों आरोपियों पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ₹50,000-₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों के खिलाफ कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 9 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लंबित हैं।
लगातार निगरानी और तकनीकी व मानव खुफिया जानकारी के आधार पर गठित सीआईडी टीम ने 07 दिसंबर 2025 को अनिल कुमार तिवारी को कल्याण (मुम्बई) से गिरफ्तार किया। आरोपी को स्थानीय न्यायालय ठाणे में प्रस्तुत कर ट्रांज़िट रिमाण्ड प्राप्त किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए हरिद्वार लाया जा रहा है।
सहअभियुक्त देवेंद्र प्रकाश तिवारी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
