धामी सरकार दिखा रही सख्ती, अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शनिवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट सहित कई क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया और अवैध निर्माणों पर सीलिंग की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम मौके पर मौजूद रही।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध प्लॉटिंग और नियम विरुद्ध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की मंशा है कि नियम-कायदों को दरकिनार कर हो रहे अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, सुपरवाइज़र और पुलिस बल मौजूद रहे। उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश को नियमों के अनुरूप विकसित करना चाहती है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
ये किए गए प्रमुख ध्वस्तीकरण और सीलिंग:
- ग्राम झाबरावाला, डोईवाला – संजय सुन्दरियाल द्वारा 18 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
- ग्राम डांडी, रानीपोखरी – टिकराम पुरवाल की 10–12 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
- बक्सारवाला, भानियावाला – कुलदीप राणा, विपिन जैयसवाल व अन्य की 25 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
- हरीद्वार रोड, निकट साईं मंदिर, देहरादून – गौतम जैहर, संदीप पाल व अन्य की 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
- माजरी ग्रांट, हरिद्वार रोड, देहरादून – बिन्दु पुरवाल पत्नी टिकराम पुरवाल के अवैध निर्माण पर सीलिंग।