गैरसैंण में इंटर कॉलेज के निरीक्षण को पहुंचे डीजी एजुकेशन, दिये जरूरी निर्देश
देहरादून। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भराडीसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों के साथ बेहतर शिक्षण कार्य पर चर्चा की है।
गौरतलब है कि गैरसैंण विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर गए महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी सत्र में ड्यूटी के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों जैसे इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण किया है। महानिदेशक ने भराड़ीसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचे। जहां शिक्षकों ने उनका बुके देकर स्वागत किया है। इस मौके पर महानिदेशक शिक्षा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की समाज के विकास में अहम भूमिका होती है। ऐसे में शिक्षण कार्य जिम्मेदारी के साथ करें। डीजी शिक्षा ने कहा कि शिक्षक दूरस्थ स्थान पर रहकर भी बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। कहा कि शिक्षण कार्य भी किसी सेवा से काम नहीं है। इस दौरान डीजी ने कहा कि इंटर कॉलेज संचालन में जो भी और दिक्कतें होंगी उनको समय पर दूर किया जाएगा। उन्होंने शिक्षण कार्य की बेहतरी पर काम करने के निर्देश दिए।