Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारीनिरीक्षण

बैकुंठ चतुर्दशी मेले में खड़े दिए प्रार्थना को जुटेंगे देशभर से श्रद्धालु, तैयारी में जुटा प्रशासन

श्रीनगर। आगामी 25 नवम्बर को भगवान कमलेश्वर महादेव मंदिर में शुरु होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम की आयुक्त एवं एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा ने कमलेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी महाराज से मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर आयोजित खड़े दीपक पूजा के संदर्भ में जानकारी ली। जबकि मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी तरह की दिक्कतें ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने के संदर्भ में जानकारी ली।

एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बताया कि मंदिर को सजाने का कार्य प्रगति पर है। मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है। इसमें पुलिस प्रशासन को आगामी मेले को लेकर पार्किंग से लेकर श्रद्धालुओं के आने-जाने की तमाम व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिये। वहीं कोतवाल विनोद गुंसाई, एसआई अजय कुमार समेत पुलिस ने आगामी मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर का जायजा लिया। साथ ही मंदिर से अलकनंदा नदी तट पर जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। कोतवाल विनोद गुंसाई ने बताया कि मंदिर में आने-जाने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जायेगी, ताकि सभी लाइन बनाकर दर्शन कर सके। किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इकसे लिए सभी को सहयोग की जरूरत रहेगी। भगवान कमलेश्वर मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी महाराज ने कहा कि मंदिर में सभी तैयारियां की जा रही है। प्रशासन द्वारा भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button