उत्तराखंड में भारी बारिश के बावजूद 40 फीसद अभ्यर्थियों ने दी स्नातक स्तरीय परीक्षा, पहाड़ों में रही मैदान से ज्यादा उपस्थिति
देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक के बाद दुबारा आयोजित हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा आज 12 जिलों में भारी बारिश के बावजूद संपन्न हो गई। परीक्षा में करीब 40 फीसद अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जल्द परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा शेष अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी समय पर कर लिया जाएगा। ताकि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को समय पर नौकरी मिल सके।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करीब 9 सौ पदों के लिए स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक होने और नकल की पुष्टि पर आयोग ने परीक्षा परिणाम रद कर दिया था। इसके खिलाफ परीक्षा में पास कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे। गत दिनों हाईकोर्ट ने आयोग के दुबारा परीक्षा कराने के निर्णय पर मुहर लगाई थी। इसके बाद आयोग ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज यानी रविवार को 12 जिलों में उक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। भारी बारिश के बावजूद परीक्षा में करीब 40 फीसद लोगों ने भाग लिया। हरिद्वार में कांवड़ सीजन के चलते यहां के सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पहाड़ में बनाये थे। जहां मैदान की तुलना में अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। इसके अलावा नकल के आरोप में प्रतिबंधित 18 अभ्यर्थियों में से कोर्ट के आदेश पर 4 ही परीक्षा में शामिल हो पाए। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। अब जल्द परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी है। उम्मीद है कि इसी माह में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा संपन्न कराने में जिला प्रशासन का अहम योगदान रहा।