अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड में ताबड़तोड़ लूट पर डीजीपी नाराज, डीआईजी, एसएसपी और एसपी सिटी पीएचक्यू तलब

देहरादून।राजधानी देहरादून में एक ही दिन ताबड़तोड़ 6 चेन स्नेचिंग(लूट) की वारदात पर डीजीपी अशोक कुमार ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर डीआईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम को पीएचक्यू तलब किया। इस दौरान चेन लूट की घटनाओं के खुलासे की कार्रवाई की जानकारी ली। डीजीपी ने दिनदहाड़े हुई वारदात पर गंभीर लापरवाही बताते हुए थानेदार से लेकर चौकी इंचार्ज और सिपाही तक की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। मामले में जल्द कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने देहरादून में एक ही दिन में हुई चेन स्नेचिंग की 06 घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए देहरादून पुलिस के पेंच कसे। डीजीपी ने देहरादून में एक ही दिन में मियांवाला से लेकर सेलाकुई के 06 स्थानों पर हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए देहरादून पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में  डीआईजी गढ़वाल, एसएसपी और एसपी क्राइम को पुलिस मुख्यालय तलब कर घटनाओं के अनावरण हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कन्ट्रोल रूम द्वारा फ्लैश की गयी चेन स्नेचिंग की सूचना पर सम्बन्धित थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, चीता पुलिस, सिटी पेट्रोल के रिस्पॉन्स टाइम को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महनिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून जन्मेजय खंडूरी, पुलिस अधीक्षक, क्राईम देहरादून विशाखा अशोक, पुलिस अधीक्षक, नगर सरिता डोभाल को मामले में जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button