Uttarakhandउत्तराखंडदावादो टूक

देहरादून पुलिस में दीपावली से पहले बड़ा फेरबदल, 60 से अधिक थाना-चौकी प्रभारियों के तबादले

देहरादून | दीपावली से पहले राजधानी देहरादून में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने रविवार देर रात 60 से अधिक थाना व चौकी प्रभारियों, निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए।त्योहारी सीजन और बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए यह रोटेशन किया गया है, ताकि फील्ड में बेहतर निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

देहरादून पुलिस की नई टीम को बाजारों, धार्मिक स्थलों, मॉल, यातायात और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फील्ड में सक्रिय उपस्थिति, रात्रि गश्त बढ़ाने, और स्थानीय सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।दीपावली से ठीक पहले हुआ यह बड़ा फेरबदल राजधानी की कानून-व्यवस्था को मजबूती देगा। नई तैनाती के साथ देहरादून पुलिस अब “त्योहारी अलर्ट मोड” में आ चुकी है। विकासनगर, रायपुर, डोईवाला, रायवाला और मसूरी जोन में भी नई टीम एसएसपी ने ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों में भी अनुभव व प्रदर्शन को आधार बनाकर नई तैनातियां की हैं।डोईवाला, विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और रायवाला के अधीन चौकियों में जिम्मेदार अधिकारियों की पोस्टिंग से त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होने की उम्मीद है।

एसएसपी अजय सिंह बोले, “सतर्क और चुस्त पुलिसिंग प्राथमिकता”

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि तबादले रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जो पुलिसिंग को प्रभावी और जवाबदेह बनाने के लिए किए गए हैं।दीपावली, दशहरा और विंटर टूरिस्ट सीजन को देखते हुए हमने अनुभवी और फील्ड-एक्टिव अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में भेजा है। राजधानी में शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

राजधानी के संवेदनशील थानों में नई तैनाती

  • राजपुर थाना, जो देहरादून का सबसे संवेदनशील और वीवीआईपी इलाका है, उसकी कमान इंस्पेक्टर प्रदीप रावत को दी गई है।
  • इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट को थाना कैंट से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया।
  • इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह राणा अब कोतवाली डोईवाला के प्रभारी होंगे।
  • कमल कुमार लुंटी को थाना कैंट, जबकि देवेंद्र सिंह चौहान को कोतवाली मसूरी का चार्ज मिला है।
  • इंस्पेक्टर संतोष कुंवर को एसआईएस शाखा में पदस्थ किया गया है।
  •    
  • उपनिरीक्षक स्तर पर व्यापक बदलाव

एसएसपी अजय सिंह के आदेश में कई अनुभवी उपनिरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं—

  • अशोक राठौड़ — थानाध्यक्ष वसंत विहार
  • अश्विनी बलूनी — थानाध्यक्ष त्यूणी
  • विनय मित्तल — चौकी प्रभारी लालतप्पड़ (डोईवाला)
  • जयवीर सिंह — थानाध्यक्ष प्रेमनगर
  • वैभव गुप्ता — चौकी प्रभारी बाजार, पटेल नगर
  • सुमित चौधरी — चौकी प्रभारी श्यामपुर (ऋषिकेश)
  • नवीन डंगवाल — चौकी प्रभारी जौलीग्रांट (डोईवाला)
  • साहिल वशिष्ठ — चौकी प्रभारी एम्स (ऋषिकेश)
  • मिथुन कुमार — चौकी प्रभारी इंदिरा नगर (वसंत विहार)
  • नरेंद्र कोठियाल — चौकी प्रभारी आराघर (डालनवाला)
  • अशोक कुमार — चौकी प्रभारी कुठाल गेट (राजपुर)
  • जैनेंद्र राणा — चौकी प्रभारी बस अड्डा (ऋषिकेश)
  • कविंद्र राणा — चौकी प्रभारी हरिपुर कला (रायवाला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button