उत्तराखंड में महिला कर्मचारी से अश्लीलता करने वाले आईएफएस के घर मिले करोड़ों रुपये, ईडी की कार्रवाई से ये भी आये रडार पर
देहरादून। उत्तराखंड में पॉलिशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव रहे आईएफएस सुशांत पटनायक के घर ईडी ने दो दिन तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस दौरान करोड़ों रुपये कैश बरामद करने की चर्चा है। जबकि करोड़ों की चल अचल संपत्ति के दस्तावेज कब्जे में लिए जाने की बात सामने आई है। चर्चा यह भी है कि ईडी की कार्रवाई के दौरान पटनायक के घर लिफाफों में मोटी रकम देने वाले रेंजर और कुछ डीएफओ के नाम भी मिले हैं। हालांकि ईडी ने पूरे मामले में ऑफिशियल जानकारी देने से इनकार किया है। दोपहर बाद ईडी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है। लेकिन इसमें आईएफएस सुशांत पटनायक के घर पर हुई कार्रवाई शामिल नहीं की गई। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि सुशांत पटनायक वही आईएफएस हैं, जिसने कुछ दिन पहले महिला कर्मचारी के साथ में दफ्तर के अंदर अश्लीलता की थी। उनके खिलाफ राजपुर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच भी जारी है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।यह कार्रवाई कांग्रेस नेता और पूर्व वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी के साथ हुई है। इस कार्रवाई में हरक सिंह के मंत्री कार्यकाल के दौरान करीबी कुछ वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी भी लपेटे में आये है। यह जांच कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के नाम पर हुए करोड़ों रुपये खर्च करने को लेकर सीबीआई और ईडी कर रही है। बुधवार को ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और आईएफएस सुशांत पटनायक, जेल में बंद चल रहे रिटायर्ड आईएफएस किशनचंद के घर और ठिकानों में छपेमारी की है। ईडी की जांच में महिला कर्मचारी से अश्लीलता करने वाले वरिष्ठ आइएफएस और मुख्य संरक्षक सुशांत पटनायक का नाम सामने आने के बाद ईडी ने गत दिवस उनके केनाल रोड स्थित आवास पर भी छापा मारा। इस दौरान उनके घर से करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये कैश मिलने की चर्चा है। बताया जा रहा कि इस राशि की गिनती को ईडी ने कैश भी मंगवाई गई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल हुई। इसके अलावा ईडी को सुशांत पटनायक के घर से करीब 34 करोड़ रुपये चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद होने की चर्चा है। जबकि कुछ लॉकर अभी खंगाले जाने बाकी हैं। इस दौरान ईडी को आईएफएस पटनायक के घर कुछ रुपये से भरे लिफाफे भी मिले हैं। इन लिफाफों में कॉर्बेट और चर्चित रेंज और जिलों में तैनात रहे रेंजर, डीएफओ समेत अन्य अधिकारियों के नाम लिखा होने की बात कही गई। बताया जा रहा कि संभवतः यह लिफाफे सुशांत को रिश्वत के रूप में दिए गए होंगे। हालांकि ईडी ने इनको जब्त कर जांच में शामिल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि आईएफएस सुशांत पटनायक ने कुछ दिन पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनाती के दौरान अपनी महिला कर्मचारी को किस कर अश्लीलता की थी। महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को की थी। इस मामले में पुलिस ने आईएफएस सुशांत पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जबकि डीएम देहरादून के नेतृत्व में विशाखा कमेटी कमेटी की जांच की जा रही है।