उत्तराखंडकाम की तारीफराजनीतिसम्मान

राजनीति से राष्ट्रनीति, देशसर्वोपरि व व्यक्ति अंतिम के मूलमंत्र को याद रखें कार्यकर्ता

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी, महानगर देहरादून के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को राजनीति से राष्ट्रनीति, देशसर्वोपरि व व्यक्ति अंतिम के मूलमंत्र का अनुसरण करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा को एक पंक्ति में कहना हो तो वह है ‘भारत माता की जय’। भारत का अर्थ है ‘अपना देश’। देश जो हिमालय से कन्याकुमारी तक फैला है और जिसे प्रकृति ने एक अखंड भूभाग के रूप में हमें दिया है।

आज राजपुर विधानसभा के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक खजानदास, महापौर सुनिल उनियाल ‘गामा’ की गरिमामयी उपस्थिति में मण्ड़ल अध्यक्ष विजय थापा, महामंत्री राहुल लारा, अजय तिवारी ने मण्डल की कार्यकारिणी द्वारा कार्यकर्त्ता परिचय बैठक स्वागत कार्यक्रम का महानगर कार्यालय में आयोजन हुआ। कार्यक्रम् में करनपुर मण्डल के सम्मानित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ताऔं को शॉल औढ़ाकर पुष्पमाला पहनाकर विधायक खजानदास जी, महापौर सुनिल उनियाल गामा व महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सम्मानित किया व उनका आशीर्वाद व शुभकामनांए प्राप्त करी। कार्यकर्त्ता परिचय बैठक के भव्य आयोजन हेतु अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समस्त मण्डल कार्यकारिणी को साधुवाद ज्ञापित किया। सर्वप्रथम नव अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को बधाई दी और कहा कि आपके कुशल युवा नेतृत्व में महानगर भाजपा ऊंचाईयौं पर संगठन हित में कार्य करेगा व एक नई दशा व दिशा प्रदान करेगा। महापौर सुनिल उनियाल ‘गामा’ ने अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित पार्टी है, हम एक विचार लेकर चले हैं और लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जबकि देश में तमाम विपक्षी पार्टियां अपना अस्तित्व खो रही हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस दौरान् परिचय बैठक में मनोज पटेल ओमपाल रावत, गौरव कन्नौजिया, प्रवेश गौतम्, अनिता वाल्मीकि, अनिता वाल्मीकि,अजय प्रकाश, पवन वर्मा, राजीव रजौरी, कोमल गहलोत, प्रशांत, नवीन मेहन्दीरता, विपिन सेलवान, अरविन्द सैनी, मुन्नेसिंह, विनोद कुमार शर्मा, नरेन्द्र सेठी, हरीश नारंग, तारा देवी, केडी शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, संजीव वर्मा, शारदा त्रिपाठी, कृष्णलाल आहुजा, रोहिल्ला जी, रामगोपाल शुक्ला,,दुर्गेस,रामेश्वरी देवी, शिखंडी प्रधान, पार्षद राकेश मचकोला, अनिल रस्तोगी, राजेश शंकर, संजय खण्डूडी, सतीश कपुर, देविका अनुराग जी आदि मण्ड़ल में निवासरत प्रदेश/महानगर मोर्चे/प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण सम्मानित पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button