Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारीपरीक्षा कार्यक्रम

उत्तराखंड में आयोग ने आउटसोर्सिंग व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव, आवेदन से लेकर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बदली

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने नकल माफियाओं को रोकने के कड़े इंतजाम करने के बाद परीक्षा प्रणाली में पहली बार बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने आउटसोर्स के मार्फत नौकरी के लिए होने वाले आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को अपने हाथों में ले लिया है। इसके लिए आयोग ने पहली बार अपना एप बनाते हुए आउटसोर्सिंग व्यवस्था को दरकिनार किया है। इस व्यवस्था से आवेदन से लेकर परीक्षाएं नकलविहीन, जिम्मेदारी तय होने तथा राज्य को लाखों रुपये का फायदा होगा।

यूकेएसएसएससी में अब तक राज्य की विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं आउटसोर्सिंग के हवाले थी। इससे काफी हद तक नकल कुछ परीक्षाओं में माफियाओं की सेंधमारी रही। लेकिन आयोग में अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही वरिष्ठ आईपीएस (सेवा निवृत्त) जीएस मर्तोलिया ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर सीधी जिम्मेदारी तय कर दी। इससे आयोग में कई तरह की दखलंदाजी बंद हो गई। अब आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से आउटसोर्सिंग से हटाते हुए अपने हाथों में ले।लिया है। आयोग ने पहली बार अपना एप तैयार कर सहायक कृषि अधिकारी के आवेदन से इसकी विधिवत शुरुआत कर दी है। अब विभिन्न परीक्षाओं के लिए आउटसोर्सिंग व्यवस्था की बजाय आयोग अपने एप का उपयोग करेगा। इससे परीक्षा की शुचिता बनी रहेगी और आउटसोर्सिंग पर खर्च होने वाले लाखों रुपये की बचत होगी। इस बारे में आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि उन्होंने कुछ नई व्यवस्था बनाई है। इसमें परीक्षा आवेदन एप भी शामिल है। जल्द कुछ और बड़े बदलाव किए जाएंगे। इससे परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षाएं संचालित कराने में फायदा मिलेगा।

एप से 30 से 40 लाख का फायदा

सूत्रों का कहना है कि आउटसोर्सिंग एप पर महीने का 35 से 40  लाख खर्च होता था, जो अब आयोग ने स्वयं अपने हाथों में लेने से 4 से 5 लाख तक पहुंच गया है। इससे आयोग को राजस्व बचत में  ही बड़ा फायदा हुआ है।

सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा कल

आयोग द्वारा कल शनिवार को सहायक कृषि अधिकारी ग्रेड एक की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 34 पदों के लिए करीब डेढ़ हजार ने आवेदन किया है। इस परीक्षा में नई व्यवस्था को अपनाया गया है। इसमें पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है।।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button