देहरादून। उत्तराखंड में प्रशिक्षु बालिका खिलाड़ियों से अश्लीलता करने वाले कोच को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ऑडियो क्लिप वॉयरल होने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन एम्स ऋषिकेश में इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नेहरू कॉलोनी से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह ने कुछ गर्ल्स ट्रेनी खिलाड़ियों से फोन पर अश्लीलता की थी। इसकी ऑडियो क्लिप वॉयरल हो गई थी। इस पर आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन परिजन उसे दून अस्पताल ले गए। जहां से चार अप्रैल को कोच नरेंद्र शाह को दून अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था। एम्स में नरेंद्र को इमरजेंसी के येलो वार्ड में भर्ती किया गया था। जांच के बाद चिकित्सकों ने उनको मस्तिष्क और सीने के सीटी स्कैन व एंडोस्कोपी जांच कराने की सलाह दी थी। चार और पांच अप्रैल को तीनों जांचें कर ली गईं। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गैस्ट्रोलॉजी और मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद बृहस्पतिवार रात आठ बजे नरेंद्र शाह को डिस्चार्ज कर दिया। चिकित्सकों ने उनको पांच दिन बाद ओपीडी में आकर दिखाने के लिए कहा है। इस बीच अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कोच को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बहरहाल ऑडियो वॉयरल होने के बाद कोच की मुश्किलें पहले ही बढ़ गई थी।