Uttarakhandउत्तराखंडजागरूकतासरकार का फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के योगदान को सराहा, कहा “पत्रकार लोकतंत्र की आत्मा हैं”

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव–2025 कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लक्की ड्रॉ विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “पत्रकार समाज के दीपक की तरह हैं, जो अपने लेखनी और सत्य की रोशनी से समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं।”

उत्तरांचल प्रेस क्लब को मिलेगा अपना भव्य भवन

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की भूमि के आवंटन की कार्यवाही गतिमान है। कार्यवाही पूरी होते ही क्लब के लिए एक भव्य और आधुनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

पत्रकारों के कल्याण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता और आवासीय योजनाओं को लेकर सरकार लगातार कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के तहत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान के लिए वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है। देहरादून आने वाले विभिन्न जिलों के पत्रकारों के ठहरने की सुविधा हेतु सूचना विभाग के माध्यम से उचित प्रबंध किए गए हैं।

स्वदेशी अपनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि इस दीपावली स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा, “विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी होगी। स्थानीय उत्पादों को अपनाना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।”

पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रति समर्पण और निष्ठा से कार्य करते हैं। वे केवल समाचार नहीं देते, बल्कि लोकतंत्र को जीवित रखने का कार्य करते हैं। पत्रकार सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का सेतु बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button