उत्तराखंड में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश, यहां व्यवस्था देखने स्वयं पहुंचे सीएम
देहरादून। चीन में कोविड से बेकाबू हालात से भारत में भी हलचल शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने जहां बैठकें आयोजित कर कोविड को लेकर बड़े निर्णय लिए हैं। वहीं राज्य सरकार भी कोविड से बचने के इंतजाम में जुटने लगी है। उत्तराखंड सरकार ने कोविड को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने को जरूरी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बूस्टर डोज को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खुद सीएम आज सचिवालय पहुंचे और यहां बूस्टर डोज कैम्प का निरीक्षण किया। इधर, स्वास्थ्य सचिव और डीजी भी पहले ही महकमे को जरूरी आदेश जारी कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड के बूस्टर डोज के लिए लगाए गए कैम्प का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है की जिन लोगों ने अभी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इसके लिए नियमित कैम्प लगाए जायेंगे। सीएम ने सभी जिलों में कैम्प लगाकर बूस्टर डोज लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा मास्क पहनने और बड़े आयोजन से बचने को कहा है। खासकर बीमार और कोविड के लक्षण वालों के अनिवार्य कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए।