मुख्यमंत्री ने किया ‘हैल्लो हल्द्वानी 91.2 एफएम’ ऐप का लोकार्पण, युवाओं को मिलेगा जानकारी व मनोरंजन का नया मंच

देहरादून। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आज ‘हैल्लो हल्द्वानी 91.2 एफएम’ ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सामुदायिक रेडियो समाज और शिक्षा के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि ‘हैल्लो हल्द्वानी 91.2 एफएम’ ऐप युवाओं को न केवल ज्ञान और सूचना उपलब्ध कराएगा, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों के प्रसार का भी एक प्रभावी माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस पहल से प्रदेश के युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा की गई यह पहल शिक्षा जगत में नवाचार का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो ऐप विद्यार्थियों को स्थानीय मुद्दों और वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय की इस पहल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘हैल्लो हल्द्वानी 91.2 एफएम’ शिक्षा, जागरूकता, कौशल विकास और जनसरोकारों पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा।
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत और कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें नई पीढ़ी को टेक्नोलॉजी और ज्ञान से जोड़ने में मददगार साबित होंगी।रेडियो प्रभारी प्रो राकेश रयाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होना गौरव की बात कही। उपस्थित जनों ने विश्वविद्यालय परिवार को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए बधाई दी और भविष्य में सामुदायिक रेडियो के माध्यम से शिक्षा और समाज को लाभान्वित करने की शुभकामनाएँ दीं।