डॉक्टर के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा निर्णय, सचिव के खिलाफ बिठाई जांच
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर और स्वास्थ्य सचिव की पत्नी प्रकरण में सरकार ने संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टर निधि उनियाल का स्थानांतरण तत्काल निरस्त करने तथा सचिव के खिलाफ जांच बिठाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस मामले में सामाजिक संगठन और स्वास्थ्य संगठन स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट आने तक सरकार इस मामले में ज्यादा कार्रवाई करने से बच रही है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की पत्नी बीमार होने पर दून मेडिकल कॉलेज से अफसरों ने डॉक्टर निधि उनियाल को सचिव के आवास पर भेजा। इस दौरान डॉक्टर बीपी मशीन ले जानी भूल गई। आरोप है कि इस पर सचिव की पत्नी ने डॉक्टर की फटकार लगा दी। यह बात डॉक्टर को नागवार गुजरी और दोनों के बीच हॉट टॉक हुई। मामला सोशल मीडिया में आने से प्रकरण में विभिन्न संगठन लामबंद हो गए। इस मामले में डॉक्टर ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव को भी पत्र भेजा। आज मामले में मुख्यमंत्री ने डॉ निधि उनियाल एवं स्वास्थ्य सचिव प्रकरण में मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तत्काल प्रभाव से डॉ निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के निर्देश दिए हैैं। मुख्यमंत्री ने प्रकरण की जांच हेतु कमेटी बनाने के भी दिए निर्देश। इस मामले में मुख्यमंत्री आवास में मिलकर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री ने प्रकरण से अवगत कराया था।