उत्तराखंड विधानसभा में कथित भर्ती घोटाले पर मुख्यमंत्री धामी ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा निर्णय लिया है। धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिख कर पूरे मामले में ठोस निर्णय और जांच करने का सुझाव दिया है। साथ ही लिखा कि यदि विधानसभा में नियुक्तियों में अनियमितता हुई तो ठोस जांच कर निरस्त करने और भविष्य में पारदर्शी नियुक्ति को लेकर प्रावधान करने की बात पत्र में लिखी है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि इन दिनों मीडिया में विधानसभा में हुई कतिपय नियुक्तियों को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे एक सर्वोच्च संस्था की गरिमा को बनाये रखना हम सब की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने पत्र में दो बिंदुओं पर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यूकेएसएसएससी में गड़बड़ी की जांच पर सरकार कठोर कार्रवाई के निर्देश दे चुकी है। ऐसे में विधानसभा सचिवालय में भी मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि विवाद के दृष्टिगत उपरोक्त बिंदुओं पर विचार किया जाए। बहरहाल मुख्यमंत्री के पत्र से स्पष्ट हो गया कि अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। साथ ही सरकार ने पूरी कार्रवाई के लिए अध्यक्ष विधानसभा को अपनी स्थिति साफ कर सीधी कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं। अब देखना होगा कि विधानसभा अध्यक्ष भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई कथित बैकडोर भर्ती घोटाले में क्या निर्णय लेती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।