यूसीसी के खिलाफ कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ पर मुख्यमंत्री धामी ने उठाये गंभीर सवाल
–जनता विपक्ष के समाज बांटने वाले स्लीपर सेल से रहे सावधान: धामी
-पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चल रहा उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का काम
-पिछले 10 वर्षों से बिना रुके, थके देश को नए मुकाम पर पहुंचा रहे प्रधानमंत्री
-कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल
ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का काम जारी है। प्रधानमंत्री का राज्य के प्रति विशेष लगाव का नतीजा है कि राज्य सरकार संकल्प से सिद्धि के मंत्र पर खरा उतर रही है।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जाति, क्षेत्र में समाज को बांटने वाले विपक्ष के स्लीपर सेल से जनता को सावधान रहने की अपील की है।
योगनगरी ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर करार प्रहार किया। कहा कि हमारी सरकार ने समान नागरिक संहिता को लाकर समानता की पहल की है। जबकि बौखलाहट में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर समाज को बांटने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने जनता से समाज को जाति, धर्म, क्षेत्र में बांटने वाले विपक्ष के स्लीपर सेल से सतर्क रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिना रुके, बिना थके दिनरात अटक से कटक तक, कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है। प्रधानमंत्री जी के न खाऊंगा न खाने दूंगा की नीति से परेशान होकर विपक्षी इंडी एलाइंस का कुचक्र रच रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तरक्की की नई इबारत लिख रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने छोटे छोटे राज्यों में जी-20 जैसे बड़े आयोजन का मौका दिया है। उत्तराखंड को भी जी20 की तीन बैठकें करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री का देवभूमि से विशेष लगाव है। इसका बड़ा लाभ विकास में मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हमने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम कर 13 जिलों में मातृशक्ति से संवाद और सम्मान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक काम हुए हैं, अब 2029 तक भारत को विश्व गुरु के मार्ग पर प्रशस्त करने का संकल्प है। यह संकल्प उत्तराखंड से पांचों लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड मतों से विजयी मिलने पर साकार होगा और प्रधानमंत्री तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे।