उत्तराखंड में जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल पर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को जारी किए कड़े निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में मुख्य सचिव को तत्काल ठोस एसओपी जारी करने के निर्देश दिए हैं। इधर, कुछ दिनों पूर्व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली द्वारा उठाये गए प्रोटोकॉल मामले में भी मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए विधायक को भरोसा दिया कि किसी भी निर्वाचित और सम्मानित प्रतिनिधि के प्रोटोकॉल में लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
शुक्रवार को धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। चमोली ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। चमोली ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने, उनके प्रतिभाग करने के साथ ही बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है।