Uttarakhandउत्तराखंडनई जिम्मेदारीरेस्क्यू कार्य

सिलक्यारा बचाव कार्य की मॉनिटरिंग को मोर्चे पर डटे मुख्यमंत्री धामी, मातली में खोला कैम्प कार्यालय

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मातली (उत्तरकाशी) में मोर्चा संभाल लिया है। अब ऑपरेशन पूरा होने तक मुख्यमंत्री मातली अस्थायी कैम्प कार्यालय से ऑपरेशन की नजदीकी से मॉनिटरिंग और जरूरी शासकीय कार्य भी निपटाएंगे। बचाव कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री ने देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य स्थानों पर इगास से जुड़े कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के बचाव कार्य की मॉनिटरिंग के लिए दो दिन से उत्तरकाशी में डटे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री दो बार सिलक्यारा जा चुके थे। जबकि हर दिन मुख्यमंत्री सुबह और शाम बचाव कार्य की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बुधवार को तीसरी बार उत्तरकाशी आने पर मुख्यमंत्री आज सिलक्यारा पहुंचे और बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य में दिनरात जुटे अधिकारियों, मशीन ऑपरेटरों और श्रमिकों से मिले। साथ सुरंग में फंसे श्रमिकों के साथ एसडीआरएफ के कम्युनिकेशन सिस्टम से बातचीत कर हौसला बढ़ाया है। करीब एक घण्टे से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा में बचाव कार्य को नजदीकी से देखा। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी मातली हेलीपैड पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि श्रमिकों के लिए चल रहे बचाव कार्य तक वह यहां बने अस्थायी मुख्यमंत्री कार्यालय से मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय कार्य की जरूरी फाइलें और अन्य कार्यों का संचालन भी फिलहाल यहीं से होगा। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने आज अस्थायी मुख्यमंत्री कार्यालय मातली में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह के साथ बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान बचाव कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने से लेकर श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्लान पर गहन मंत्रणा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button