Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 986 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए कुल 986 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं में सड़क निर्माण, सरकारी भवन, शहरी विकास, सिंचाई, शिक्षा व बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य शामिल हैं।

म्पावत  तहसील बाराकोट में अनावसीय भवन निर्माण – ₹3.03 करोड़ लोहाघाट बस स्टेशन में कार्यालय, कार्यशाला व स्टोर कक्ष – ₹7.16 करोड़सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय पुस्तकालय, चहारदीवारी व मिनी स्टेडियम – ₹2 करोड़ हरिद्वार: ऑफिसर्स कॉलोनी में श्रेणी-05 के 2 शासकीय आवास – ₹1.86 करोड़, पौड़ी गढ़वाल:तहसील कार्यालय पौड़ी में मीटिंग हॉल व अतिरिक्त कक्ष – ₹2.08 करोड़ दुगड्डा विकासखंड, कोटद्वार क्षेत्र में खोह नदी के बाएं तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्य – ₹5.81 करोड़, देहरादून :मसूरी विधानसभा क्षेत्र अनास्वाला मालसी मार्ग (किमी 4 से 7) का पुनर्निर्माण – ₹3.19 करोड़, विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में नवाबगढ़ पुल नं.-1 से खादर तक मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण – ₹3.13 करोड़, नगर निगम क्षेत्र काठ बंगला हाउसिंग सोसाइटी में विद्युत कनेक्शन व पेयजल लाइन – ₹4.16 करोड़, ऊधमसिंह नगर (सितारगंज): खमिया नम्बर-4 में जयनगर रोड व मोनी बाबा मजार तक हॉटमिक्स रोड व मार्ग सुदृढ़ीकरण – ₹2.43 करोड़, बागेश्वर, :सरयू नदी पर 113 वर्ष पुराने पैदल झूला पुल का जीर्णोद्धार – ₹4.16 करोड़, कपकोट क्षेत्र, श्री एंजेडी बूबू मंदिर स्थल का विकास – ₹97.20 लाख, पिथौरागढ़: ग्राम रौछड़ा से राजकीय इंटर कॉलेज मढ़मानले तक संपर्क मार्ग – ₹23.74 लाख ,

पंचायती व शहरी निकायों के लिए बड़ी राहत

  • जिला पंचायतों को – ₹83.25 करोड़
  • क्षेत्र पंचायतों को – ₹78 करोड़
  • ग्राम पंचायतों को – ₹200 करोड़
  • शहरी स्थानीय निकायों को – ₹333 करोड़
  • तीन गैर-निर्वाचित निकायों को – ₹3 करोड़सिंचाई और ऊर्जा क्षेत्र
  • सिंचाई विभाग: नाबार्ड वित्त पोषण से 16 योजनाओं के लिए – ₹52.81 करोड़
  • ऊर्जा विभाग: एडीबी के तहत ट्रांसमिशन स्ट्रेंथनिंग व डिस्ट्रीब्यूशन इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम की प्रथम किश्त – ₹200 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button