केंद्र सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का कर रही विस्तार, रोजगार के मिल रहे नए अवसर
-राज्य सरकार पर्यटन से दे रही रोजगार के नए अवसर
-सड़क, रेल और एयरवेज सुविधाओं में बड़ा सुधार
-राज्य के बॉर्डर के गांव अब अंतिम नहीं पहले गांव
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा केदार के दर्शन के बाद उनके मुंह से निकला कि यह दशक उत्तराखंड का है। ऐसे में केंद्र सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार कर रही है। यहां पर्यटन, चारधाम यात्रा, योग के लिए दुनिया के लोग ऋषिकेश आते हैं, राफ्टिंग, कैपिंग, आध्यात्मिक, जैसी गतिविधियों का यहां बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार इससे रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। इसके अलावा देवभूमि में रेल, सड़क, एयरवेज जैसी सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली से देहरादून की दूरी कम हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस सीमावर्ती गांव को अंतिम गांव कहती थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रथम गांव का दर्ज देकर वहां विकास कार्यों में तेजी लाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब में रोप वे का कार्य चल रहा है। इससे तीर्थयात्रियों को दर्शन के सुविधा मिलेगी। मानसखंड को नए पर्यटन और तीर्थाटन के नए सेक्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। चारधाम परियोजना से चारधाम में 900 किमी निर्माण कार्य अंतिम चरणों के चल रहा है।