Uttarakhandउत्तराखंडप्रतिभा को सलामराजनीतिसम्मान

उत्तरकाशी में रोड शो के रथ से उतर कर वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान करने घर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

-रोड शो के रथ से उतर कर वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान करने घर पहुंचे मुख्यमंत्री
-बोले, पुराने कार्यकर्ता हमेशा मार्गदर्शक और पार्टी की मजबूत नींव
-मातृशक्ति, सैनिक और कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रहे सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सादगी और लोकप्रियता यूं ही चर्चाओं में नहीं रहती। आज राजनीतिक रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री की नजर जनसंघ से पार्टी में जुड़े बुजुर्ग कार्यकर्ता किशोर सिंह कुमाईं पर पड़ी। मुख्यमंत्री ने रथ को रुकवाया और उतरकर सीधे कुमाईं के पास पहुंच गए। जहां मुख्यमंत्री ने उनको माला और शॉल भेंटकर कर सम्मानित किया। यह दृश्य देख हर किसी ने युवा मुख्यमंत्री पर गर्व करते हुए उनकी सादगी की जमकर तारीफ की।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों पांचों लोकसभा सीटों पर हर दिन दो से तीन जनसभाओं, रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री धामी की टिहरी लोकसभा की यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ में जनसभा थी। जनसभा से पहले शहर में रोड शो चल रहा था। इस दौरान मुख्यमंत्री की नजर पार्टी के बुजुर्ग कार्यकर्ता किशोर सिंह कुमाईं पर पड़ी। मुख्यमंत्री ने रोड शो बीच मे रुकवाया और उतरकर सीधे कुमाईं के पास पहुंच गए। कुमाईं मुख्यमंत्री के अभिवादन के लिए अपने घर के बाहर खड़े थे। मुख्यमंत्री ने उनकी कुशहलक्षेम पूछी और घर में जाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं का भी उनसे फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्टी का हर वरिष्ठजन हमारे मार्गदर्शक और नींव हैं। सभी का सम्मान और ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री धामी के इस दृश्य को देख हर कोई उनकी सादगी और सम्मान का कायल दिखा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री धामी हर दिन तीन-तीन जनसभाओं और अन्य कार्यक्रमों के बीच जब भी समय मिलता, वह युवाओं, बुजुर्गों, मातृशक्ति और सैनिकों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जानने तथा सम्मान करना नहीं भूलते हैं। मुख्यमंत्री अपने इन निर्णयों से न केवल अपनी पार्टी बल्कि विपक्षियों के बीच भी खूब चर्चाओं में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button