वीडियो….उत्तराखंड में विवादित बयान देने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद का इस्तीफा, अब इन नए नामों की चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दी है। उन्होंने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ को लेकर विवादित बयान दिया था। इधर, कैबिनेट मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी शुरू हो गई है। अब किन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, इसकी चर्चाएं भी तेज हो गई है। अब गढ़वाल और कुमाऊं के अलावा दून, हरिद्वार से सीनियर विधायकों का मंत्री बनाना तय है।
उत्तराखंड के चर्चित वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रेमचंद ने अपने इस्तीफे की घोषणा मीडिया के समक्ष करते हुए बेहद भावुक नजर आए और रुंधे गले के साथ वह रो पड़े।गौरतलब है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ को लेकर विवादित बयान देकर सरकार को असहज कर दिया था। इससे उत्तराखंड में चारों तरफ लोगों में आक्रोश व्याप्त था। इधर, होली के पर्व पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर व्यंग्यात्मक गीत गाने से होली के बाद इस प्रकरण में लोगों का गुस्सा और बढ़ गया था। इस बीच होली के दौरान ऋषिकेश में पूर्व सैनिक की पिटाई से मामला तनाव पूर्ण हो गया, जिसके विरोध में आज दिनभर ऋषिकेश में तनाव पूर्ण माहौल रहा। इधर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने से पहले मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी और फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने गए। जहां प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सौंपा है।