अपराधउत्तराखंडचिंताजनक

उत्तराखंड में 100 करोड़ के कारोबार में टैक्स चोरी करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, अब इनके खिलाफ कार्रवाई तय

देहरादून। उत्तराखंड में टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ राज्य कर विभाग की कार्रवाई जारी है। कल ऐसे ही एक मामले में।जीएसटी विभाग की टीम ने 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर में गोलमाल कर 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले लकड़ी कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लम्बे समय से टैक्स चोरी कर रहा था। इधर, इस बड़ी कार्रवाई के बाद जीएसटी की टीमें कई और बड़े मामलों पर जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

(राज्य कर आयुक्त डा अहमद इकबाल)

राज्य कर (स्टेट जीएसटी) की विशेष अनुसंधान शाखा ने फरार लकड़ी कारोबारी शाहनवाज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल के मुताबिक चार मार्च 2023 को विभाग की करीब 300 कार्मिकों की टीम ने जसपुर के लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों, आवास, ट्रांसपोर्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रतिष्ठानों समेत कुल 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें पता चला कि लकड़ी कारोबारियों ने 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर में गोलमाल कर 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है। यह कारोबार फर्जी फर्मों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में दिखाया गया और जिस पर अवैध रूप से आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर लिया। छापेमारी के दौरान लकड़ी कारोबारी शहनाज हुसैन फरार पाया गया था।जिसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से उसके घर को सील कर दिया गया था। जिला प्रशासन की मौजोदगी में 15 मई को उसका घर खोलकर तलाशी ली गई। इस दौरान लकड़ी कारोबारी के घर पर विभिन्न फर्मों के बिल, ई-वे बिल, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, मुहरें, धर्मकांटा पर्चियां, मोबाइल व अन्य अभिलेखों समेत कुछ फर्मों के बोर्ड भी पाए गए। राज्य कर विभाग की टीम को अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में लैपटाप, मोबाइल, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, सीसी टीवी डेटा मिला। करीब पांच माह के गहन परीक्षण में अधिकारियों ने कर चोरी के पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए थे। राज्य कर डा इकबाल के मुताबिक इसके बाद फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए ऊधमसिंहनगर पुलिस के विशेष सहयोग से विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा, रुद्रपुर व काशीपुर ने रविवार को कर चोरी के आरोपित कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आयुक्त राज्य कर के मुताबिक इस प्रकरण में जांच अभी भी जारी है। कर चोरी में संलिप्त विभिन्न अन्य व्यापारियों के विरुद्ध भी यथाशीध्र कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां की जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button