देहरादून। टिहरी जिले के चंबा पुलिस थाने के सामने टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन में चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने अभी तक चलाये गए रेस्क्यू में चार शवों को बरामद कर लिया है। जबकि अभी कुछ और लोगों के बचे हुए मलबे में मिसिंग होने की आशंका जताई जा रही है। इधर, देर शाम से पुलिस आधा दर्जन जेसीबी, ट्रक आदि मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी रखे हुई है।
थाना चंबा से मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी स्टैंड के ऊपर गिरे मलबे में देर शाम को मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी (30) उनके चार माह के बेटे और बहन सरस्वती देवी (35) के शवों को बरामद कर लिया था। पूनम के पति सुमन खंडूड़ी और कार चालक हादसे के दौरान बाजार में सामान खरीदने गए थे। मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक भी दब गई थी। मलबे में दबकर वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया है। ऐसे में मलबे में दबने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। इस पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे हैं। SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज HC राकेश रावत द्वारा घटनास्थल से बताया गया की SDRF टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अभी एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब तक कुल चार शव बरामद कर लिए गए है। चौथे मृतक का नाम प्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी टिहरी बताया जा रहा है। जबकि स्कूटी सवार और अन्य वाहनों में कितने लोग थे या नहीं थे, इसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। हालांकि मौके पर अभी भारी मलबा जमा है, जिसे हटाने का काम जारी है। SDRF का राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।