देहरादून। शासन ने आबकारी महकमे में कई अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादले की जद में कई जिलों के आबकारी अधिकारी भी आये हैं। ट्रांसफर अफसरों को जल्द नई तैनाती पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी पॉलिसी और दुकानों के आवंटन से पहले हुए तबादलों से कई अफसर असहज नज़र आ रहे हैं। इधर, देहरादून समेत कई आबकारी अधिकारियों को शिकायत के बाद भी नहीं हटाया गया है। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। खासकर देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत डीएम से लेकर आबकारी सचिव तक पहुंच चुकी हैं। लेकिन आबकारी अधिकारी फिलहाल अभयदान लिए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक आज शासन ने आबकारी महकमे में अचानक बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने गढ़वाल और कुमाऊं जोन के पांच जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादले की जद में आये अधिकारियों में रमेश बंगवाल को अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी, अशोक मिश्रा उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी, गोविंद मेहता को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परवर्तन उधमसिंहनगर, संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी अल्मोड़ा से सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय, हरीश कुमार जिला आबकारी अधिकारी पिथौरागढ़ बनाए गए। जल्द कुछ इंस्पेक्टर और सिपाहियों के तबादले भी हो सकते हैं। इसकी मुख्यालय स्तर पर चर्चा चल रही है। इसी सप्ताह दूसरी सूची आने की उम्मीदें हैं।