आदेश संशोधितउत्तराखंडसुप्रीम फैसला

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच वाले मामले में बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रावत के खिलाफ सीबीआई जांच कराने वाले हाईकोर्ट उत्तराखंड के फैसले पर रोक लगा दी है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अब कानूनी राय लेकर आरोप लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई पर जल्द निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पत्रकार और वर्तमान में हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाए थे। उमेश कुमार की याचिका पर हाईकोर्ट उत्तराखंड ने पूर्व मुख्यमंत्री रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में रावत सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। इससे पहले यह बात सामने आई कि उमेश कुमार ने भी अपनी याचिका को वापस ले लिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है कि जिसमें कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए ये बड़ी राहत की खबर है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने एक चैनल को दिए गए इंटरब्यू में कहा कि वह आदेश का अध्ययन कर जल्द मामले में कानूनी राय लेंगे। इसके बाद झूठे आरोप लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button