बड़ी खबर…..उत्तराखंड में आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन के रिकॉर्ड पांच दिन में जारी कर दिया रिजल्ट
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने लिखित परीक्षा आयोजन के पांच दिन बाद सचिवालय रक्षक परीक्षा का परिणाम जारी कर रिकॉर्ड कायम किया है। अभी तक राज्य में किसी भी एजेंसी ने इतने कम समय में परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया था। परीक्षा का समय पर परिणाम आने से युवाओं में खुशी की लहर है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि युवाओं की मंशा के अनुरूप सभी परीक्षाओं को समय पर कराने और परिणाम जारी करने का प्रयास जारी है। सचिवालय रक्षक परीक्षा परिणाम से इसकी शुरुआत की गई है।
गौरतलब है कि आयोग ने 26 सितंबर 2021 को सचिवालय रक्षक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित सामग्री का उपयोग करने पर परीक्षा निरस्त की गई थी। आयोग ने परीक्षा 21 मई को पुनः आयोजित की गई थी। परीक्षा के सफल संचालन के बाद समय पर उत्तर कुंजी जारी की गई। इसके बाद आपत्तियों का भी निराकरण किया गया। ठीक पांच दिन बाद आज आयोग ने इस विवादित परीक्षा का सफलतापूर्वक रिकॉर्ड समय मे लिखित परिणाम जारी कर युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। परीक्षा के कुल रिक्त पदों और आरक्षण को ध्यान में रखते हुए दोगुने युवाओं की सूची शारीरिक नापजोख के लिए आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।
वैयक्तिक और आशुलिपिक में संस्तुति जारी
आयोग ने वैयक्तिक सहायक एवं आशुलिपिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति भी कर दी है। सम्बंधित विभागों को चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं का परिणाम 30 मार्च को जारी हो गया था। दस्तावेज सत्यापन में समय लगने के कारण कुछ देरी जरूर हुई, लेकिन अब सम्बंधित विभाग को सूची संस्तुति के साथ जारी कर दी है।