बड़ी खबर…..सरकार ने “समूह ग” की 12 परीक्षा लोक सेवा आयोग से वापस ली, यूकेएसएसएससी को जिम्मेदारी, देखिए आदेश
देहरादून। उत्तराखण्ड में समूह ग की 12 परीक्षाएं लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर कर दी हैं। यह परीक्षाएं पेपर लीक के दौरान यूकेएसएसएससी से हटाकर यूकेपीएससी को सौंपीं गई थी। दोनों आयोगों में व्यवस्थाएं ढर्रे पर आने तथा परीक्षाएं आयोजित कराने में तेजी आने पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। शासन ने साफ कहा कि यदि उक्त 12 विभागों की परीक्षाएं यूकेपीएससी द्वारा शुरू की जा चुकी तो वह पूरी परीक्षा कराएगा। अन्यथा समूह ग की परीक्षा को आयोग के दायरे से बाहर कर दिया है। अब इन परीक्षाओं की जिम्मेदारी यूकेएसएसएससी के पास पूर्व की भांति रहेगी। देखिए शासन के द्वारा जारी आदेश…..
उत्तराखंड में पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई किये जाने तथा राज्य में कड़ा नकलरोधी कानून आने से परीक्षाएं शुचिता और पारदर्शिता के साथ संचालित हो रही हैं। खासकर यूकेएसएसएससी की कमान वरिष्ठ सेवा निवृत्त आईपीएस जीएस मर्तोलिया को सौंपे जाने के बाद से व्यवस्थाएं सुधरने के साथ ही परीक्षाओं के संचालन में सुधार हुआ है। समय पर परीक्षाएं होने के साथ ही परिणाम भी डेढ़ से दो माह के भीतर आये हैं। ऐसे में युवाओं का भरोसा आयोग पर बढ़ा है। चूंकि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पास पीसीएस समेत अन्य परीक्षाओं की जिम्मेदारी है। ऐसे में आयोग समूह ग की परीक्षाओं के संचालन में कुछ असहज था। शासन में सम्यक विचार करने के बाद आज लोक सेवा आयोग की परिधि से सभी 12 विभागों की समूह ग की परीक्षाएं वापस ले ली हैं। उम्मीद हैं कि अब आगे से इन सभी परीक्षाओं का संचालन यूकेएसएसएससी करेगा। सरकार ने यूकेएसएसएससी के काम को देखते हुए यह निर्णय लिया है। खासकर समूह ग की कई परीक्षाएं समय पर कराने के साथ ही परीक्षा परिणाम भी समय पर जारी करने का रिकॉर्ड आयोग ने बनाया है। ऐसे में शेष परीक्षाओं को लेकर भी आयोग जल्द फैसला लेगा। युवाओं के हितों को लेकर सरकार का यह निर्णय निश्चित ही सराहनीय है।